Jio Recharge Plan: जियो का सबसे सस्ता प्लान, 199 के रिचार्ज पर डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री

(image credit: reliancejio instagram)

जियो के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं। हम आपको सबसे सस्ता वाला 199 रूपये के रिचार्ज प्लान की जानकारी दे रहे हैं। 

(image credit: reliance jio X)

जियो पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। 

(image credit: reliancejio instagram)

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 18  दिन की वैधता के साथ कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलती है। 

(image credit: reliance jio X)

जियो के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 27GB इंटरनेट डेटा उपयोग करने को मिलता है।

(image credit: reliance jio X)

साथ ही इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलता है। जिसमें लोकल और STD कॉल शामिल है। 

(image credit: myjio.store instagram)

199 रुपये वाले जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलेगा। 

(image credit: reliancejio instagram)

इसके अलावा यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में Jio TV और Jio Cloud का भी एक्सेस मिलता है।

(image credit: reliance jio X)