कादर खान की आज 85वीं बर्थ एनिवर्सिरी है।  

 वे हिंदी फिल्मों के एवरग्रीन एक्टर रहे। जिन्हें हर रोल में पसंद किया गया। 

वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार थे। अमिताभ बच्चन के कई सुपरहिट डॉयलॉग उन्हीं ने लिखे है। 

 कादर खान को नकल करने की आदत थी। शुरुआती दिनों में वे कब्रिस्तान में जाकर अभिनय करने का प्रयास करते थे। 

 कादर ने अमिताभ के लिए करीब 22 फिल्में लिखीं जिनमें अमर अकबर एंथनी, लावारिस, सत्ते पे सत्ता, शराबी और अग्निपथ जैसी फिल्में शामिल हैं।

 शक्ति कपूर  के साथ कादर खान की जो़ड़ी सबसे ज्यादा पसंद की गई। दोनों की जुगलबंदी आज भी लोगों को इंप्रेस करती है। 

गोविंदा के साथ कादर खान की जोड़ी सुपरहिट रही।  दोनों स्टार की जुगलबंदी आपने आप में एक मिसाल है।

अमिताभ की कई सफल फिल्मों के अलावा, Kadar Khan ने हिम्मतवाला, कुली नं वन, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, खून भरी मांग, कर्मा, सरफरोश और धर्मवीर जैसी सुपर हिट फिल्मों के संवाद लिखे हैं।

कादर खान को 1991 को बेस्ट कॉमेडियन का और 2004 में बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्म फेयर मिल चुका है