Kajol Latest Photoshoot: काजोल ने शिमरी सिल्वर ड्रेस में दिखाई नटखट अदाएं, देखें खूबसूरत तस्वीरें

(image credit: kajol instagram)

काजोल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी शिमरी सिल्वर ड्रेस का लेटेस्ट लुक शेयर किया है।

(image credit: kajol instagram)

इस लुक में काजोल ने कई क्यूट पोज दिए, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।

(image credit: kajol instagram)

काजोल की नटखट अदाएं और स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया है।

(image credit: kajol instagram)

सिल्वर रंग के कोट-पेंट में काजोल का बॉसी लुक बेहद आकर्षक था।

(image credit: kajol instagram)

काजोल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अवॉर्ड के लिए पहनी खास ड्रेस।'

(image credit: kajol instagram)

कैप्शन में काजोल ने यह भी बताया कि इस ड्रेस में एक छुपी हुई पार्टी प्लेलिस्ट है।

(image credit: kajol instagram)

तस्वीर में काजोल मेकअप ब्रश और मिरर के साथ पोज देती नजर आ रही थीं।

(image credit: kajol instagram)

काजोल का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस ने इसकी खूब सराहना की।

(image credit: kajol instagram)