Kannappa First Look: 'कन्नप्पा' से प्रभास का फर्स्ट लुक आया सामने, गले में रूद्राक्ष और माथे पर त्रिपुंड 'रूद्र' अवतार में आए नजर
(image credit: kannappamovie instagram)
साउथ सिनेमा के मशहूर एक्ट्रेस प्रभास की नई फिल्म फिल्म कन्नप्पा की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
(image credit: kannappamovie instagram)
इसके साथ ही प्रभास का मोस्ट अवेटेड का रुद्र अवतार भी सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
(image credit: kannappamovie instagram)
इस फिल्म में प्रभास रुद्र के किरदार में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।
(image credit: kannappamovie instagram)
बता दें कि, इस फिल्म के रिलीज की तारीख भी तय हो गई है, और यह 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
(image credit: kannappamovie instagram)
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को तेलुगू, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।
(image credit: kannappamovie instagram)
इस फिल्म में प्रभास के अलावा, विशाल मांचू और प्रीति मुखुंधन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
(image credit: kannappamovie instagram)
इस फिल्म में अन्य प्रमुख किरदारों में अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल भी शामिल हैं, जो फिल्म को और भी रोमांचक बना रहे हैं।
(image credit: kannappamovie instagram)
फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है, जबकि इसे एम मोहन बाबू द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
(image credit: kannappamovie instagram)