Image: Twitter/@Social Media

Kantara Chapter 1

Image: Twitter/@Social Media

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1 रिलीज़ होने के बाद से लगातार कमाई कर रही है।

Image: Twitter/@Social Media

फिल्म 27 दिन पहले रिलीज़ हुई थी लेकिन अब भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन जारी है। 

Image: Twitter/@Social Media

खास बात यह है कि दिवाली पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में Thamma’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’  रिलीज़ हुईं, लेकिन ये दोनों फिल्में दर्शकों को खास आकर्षित नहीं कर पाईं।

Image: Twitter/@Social Media

फिल्म ने दुनियाभर से 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। 

Image: Twitter/@Social Media

भारत से टोटल ग्रॉस कलेक्शन 711 करोड़ रुपये रहा, जबकि ओवरसीज कलेक्शन 110 करोड़ रुपये है। इस तरह वर्ल्डवाइड 821 करोड़ रुपये का बिजनेस हो चुका है।

Image: Twitter/@Social Media

फिल्म का असली फायदा ओटीटी डील से हुआ। अमेज़न प्राइम वीडियो से 110 करोड़ रुपये की डील पक्की हुई है। 

Image: Twitter/@Social Media

इसके तहत प्राइम वीडियो पर कन्नड़ वर्जन के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम डब वर्जन भी स्ट्रीम किए जाएंगे। हिंदी वर्जन एक महीने बाद रिलीज़ किया जाएगा।

Image: Twitter/@Social Media

माना जा रहा है कि मेकर्स ने ओटीटी राइट्स के लिए 125 करोड़ रुपये की मांग की थी।

Image: Twitter/@Social Media

 नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ रुपये ऑफर किए थे लेकिन अमेज़न प्राइम ने बेहतर डील दी और 110 करोड़ रुपये में अधिकार पक्के किए।

Image: Twitter/@Social Media

इस तरह ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर शानदार सफलता हासिल की है।

सवाल आपका है