Red Section Separator

Anasuya Sengupta

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने पर अनसूया सेनगुप्‍ता को बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर बधाई दे रहे हैं। 

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता दुनियाभर में छा गई हैं। 

अनसूया को फिल्म 'द शेमलेस' अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। 

25 मई को कान्स का आखिरी दिन था और इस दिन भारत के नाम दो अवॉर्ड्स हुए है।

कान्स में भारत का जलवा देख हर कोई गर्व महसूस करने लगा। 

अनसूया गुप्ता ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। 

अनसूया ने कान्स 2024 में अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की। 

एक इंटरव्यू में अनसूया ने बताया था कि कान्स के यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में उनकी फिल्म नॉमिनेट हुई तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ।