kolkata knight riders: 'आईपीएल में केकेआर को चैंपियन बनाने के बावजूद मुझे पहचान नहीं मिली' - श्रेयस अय्यर का छलका दर्द
(image credit: shreyasiyer96 and kkriders instagram)
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
(image credit: shreyasiyer96 and kkriders instagram)
2024 अय्यर के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए थे।
(image credit: shreyasiyer96 and kkriders instagram)
अय्यर ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उन्होंने अपनी गलतियों का आंकलन कर फिटनेस और ट्रेनिंग पर ध्यान दिया।
(image credit: shreyasiyer96 and kkriders instagram)
घरेलू क्रिकेट में खेलने से उन्हें अहसास हुआ कि फिटनेस उनके करियर के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
आईपीएल 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाया।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
इसके बावजूद उन्हें वह पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी, जिसे लेकर अब उनका दर्द छलका है।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
आईपीएल जीतने के बाद भी उन्हें मनचाही पहचान नहीं मिली, लेकिन इस पर उन्होंने ज्यादा निराशा जाहिर नहीं की।
(image credit: shreyasiyer96 and kkriders instagram)
रोहित शर्मा ने अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी का 'साइलेंट हीरो' बताया और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा और उन्हें टीम का कप्तान बनाया।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)