Image: Twitter/@itisriti

Kumkum Bhagya  fame Sriti Jha

Image: Twitter/@itisriti

टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्रीति झा ने 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा का किरदार निभाकर हर घर में अपनी जगह बना ली है।

Image: Twitter/@itisriti

एक्ट्रेस की उम्र भले ही 39 साल हो, लेकिन उनकी फिटनेस और स्टाइल को देखकर लोग उन्हें आज भी 20 साल की मान लेते हैं।

Image: Twitter/@itisriti

श्रीति न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं।

Image: Twitter/@itisriti

चाहे वेस्टर्न आउटफिट्स हों या देसी अंदाज़ श्रीति हर लुक में उतनी ही ग्लैमरस और एलीगेंट नजर आती हैं।

Image: Twitter/@itisriti

एक्ट्रेस ने एक इवेंट में सीक्वेंस वर्क रेडीमेड साड़ी पहनकर ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।

Image: Twitter/@itisriti

 उन्होंने इसके साथ शिमरी स्ट्रैप स्टाइल ब्लाउज कैरी किया और डायमंड स्टाइल नेकलेस व लाइट मेकअप से लुक को कम्पलीट किया।

Image: Twitter/@itisriti

श्रीति झा की रेड कलर की ड्रेप्ड मैक्सी ड्रेस भी फैशन फॉलोअर्स के बीच चर्चा में रही।

Image: Twitter/@itisriti

 इसका यूनिक नेक डिजाइन और फ्लोई लुक उनके स्टाइल को और भी खास बनाता है।

Image: Twitter/@itisriti

यह ड्रेस पार्टीज़ और डेट नाइट के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

Image: Twitter/@itisriti

श्रीति ने एक और तस्वीर में शिफॉन फैब्रिक की साड़ी के साथ कंट्रास्ट स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

सवाल आपका है