(Image Credit: x)
कभी मछुआरों और मोती गोताखोरों की धरती रहा यह देश आज दुनिया की ऊर्जा ताकत बन चुका है।
(Image Credit: x)
जमीन के नीचे निकले ‘काले सोने’ ने इसे अमीरी, रुतबे और वैश्विक पहचान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
(Image Credit: x)
आइए जानें उस देश की कहानी, जिसे कहा जाता है
‘काले सोने की धरती’ — कुवैत
।
(Image Credit: freepik)
1. रेत से तेल तक का सफर
कुवैत कभी मछली पकड़ने और मोती व्यापार पर निर्भर एक साधारण तटीय इलाका था।
(Image Credit: x)
2. तेल की खोज ने बदली किस्मत
20वीं सदी में मिले विशाल पेट्रोलियम भंडार ने देश की तस्वीर पूरी तरह बदल दी।
(Image Credit: x)
3. बुर्गान: दुनिया का बड़ा तेल क्षेत्र
कुवैत का बुर्गान ऑयल फील्ड
आज भी लाखों बैरल तेल रोजाना देता है।
(Image Credit: x)
4. तेल से आई अमीरी और सुविधाएं
तेल निर्यात से मिली कमाई से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक योजनाएं मजबूत हुईं
(Image Credit: x)
5. OPEC में मजबूत पहचान
OPEC का अहम सदस्य होने से कुवैत की वैश्विक ऊर्जा बाजार में बड़ी भूमिका है।