भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में क्रिकेट का जादू सर चढ़ कर बोलता है।

स्टेडियम में लगने वाले चौके-छक्के के साथ बॉलर की गेंद पर उड़ने वाले विकेट से पूरा दर्शक दीर्घा उल्लास से भर उठता है ।

ऐसे खेल प्रेमी आज शाम आईपीएल मैच के दौरान उस रोमांच को महसूस कर सकेंगे। जो स्टेडियम में क्रिकेट मैच नहीं देख पाते ।

ऐसे लोगों के लिये भिलाई के विकलांग क्रिकेट ग्राउंड में बीसीसीआई और भिलाई क्रिकेट एसोसिऐशन के द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है ।

जहाँ 13×18 की बड़ी लाइव स्क्रीन पर दो दिन तक आईपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण क्षेत्र के लोग देख पाएँगे।

 भिलाई में लाईव स्क्रीन पर क्रिकेट मैच देखने का आनंद ही कुछ और होता है ।

मैच चलने के दौरान दर्शकों के लिये कई तरह की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।

बीसीसीआई के मैंनेजर एल्विन गायकवाड़ ने बताया कि, आईपीएल मैच भिलाई में पहली बार होने जा रहा है। जो 13 और 14 मई को बड़े पर्दे पर लाइव दिखाया जाएगा। मैच 3:30 बजे से प्रारंभ होगा।