आज चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है। यह दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप है। मां कालरात्रि का रूप अत्यंत उग्र और भयानक है।

मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और इनका वाहन गधा है। लेकिन मां कालरात्रि भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं।

माँ कालरात्रि को इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है।

मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं। मां को लाल फूल अर्पित करें। साथ ही गुड़ का भोग लगाएं। मां के मंत्रों का जाप करें या सप्तशती का पाठ करें। लगाए गए गुड़ का आधा भाग परिवार में बाटें।

शेष बचा आधा गुड़ किसी ब्राह्मण को दान कर सकते हैं। काले रंग के वस्त्र धारण करके या किसी को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से पूजा न करें।

शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए मां कालरात्रि की उपासना अत्यंत शुभ होती है। इनकी उपासना से भय, दुर्घटना और रोगों का नाश होता है।

कालरात्रि की उपासना से नकारात्मक ऊर्जा या तंत्र-मंत्र का असर नहीं होता। ज्योतिष में शनि नामक ग्रह को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा करना अदभुत परिणाम देता है।

नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर श्वेत या लाल वस्त्र धारण करके रात्रि में मां कालरात्रि की पूजा करें। मां के समक्ष दीपक जलाएं और उन्हें गुड़ का भोग लगाएं।

108 बार नवार्ण मंत्र पढ़ते जाएं और एक एक लौंग चढ़ाते जाएं. नवार्ण मंत्र है. "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे". उन 108 लौंग को इकठ्ठा करके अग्नि में डाल दें।

नवरात्रि में किसी भी रात्रि को मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें गुलाब का फूल अर्पित करें और दीपक जलायें। इसके बाद सोलह बार श्री सूक्तम का पाठ करें।