Madhuri Dixit: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के आज भी दीवानें हैं फैंस, देखें तस्वीरें
(image credit: madhuridixitnene instagram)
माधुरी दीक्षित सिर्फ एक खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं बल्कि शानदार डांसर और बेहतरीन अदाकारा भी हैं।
(image credit: madhuridixitnene instagram)
माधुरी दीक्षित फिल्मों में आने से पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं, वह पढ़ाई में काफी तेज थीं।
(image credit: madhuridixitnene instagram)
माधुरी का सपना था कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें, परंतु किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
(image credit: madhuridixitnene instagram)
माधुरी दीक्षित ने फिल्मों में बतौर लीड आने से पहले फिल्म 'अबोध' में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया था।
(image credit: madhuridixitnene instagram)
माधुरी दीक्षित ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है।
(image credit: madhuridixitnene instagram)
उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
(image credit: madhuridixitnene instagram)
माधुरी ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। किंतु उन्होंने 2007 में फिल्म 'आजा नचले' के साथ वापसी की है।
(image credit: madhuridixitnene instagram)