Red Section Separator

Maha Kumbh 2025

(image credit: kumbh website)

हिंदू तिथि के अनुसार, हर 12 साल में पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ की शुरुआत होती है और महाशिवरात्रि पर खत्म होता है।

(image credit: mahakumbh_2025 instagram)

इस बात से आप महाकुंभ की भव्यता और मान्यता का अनुमान लगा सकते हैं कि कुंभ में स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।

(image credit: kumbh website)

इस वर्ष महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को और समापन 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि को होगा।

(image credit: mahakumbhh25 instagram)

पूरे देश से श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। साथ ही विदेशों में रहने वाले हिंदू धर्म के लोग भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आते हैं। 

(image credit: mahakumbhh25 instagram)

ऐसे में कुंभ मेले में भीड़ के कारण होटल, धर्मशाला और टेंट सुविधा की प्री बुकिंग हो जाती है। इस कारण आप महाकुंभ का हिस्सा बनना चाहते हैं तो पहले से ही होटल में बुकिंग करा लेना चाहिए।

(image credit: kumbh website)

साथ ही ट्रेन या फ्लाइट का टिकट भी पहले से ही बुक कराकर रिजर्वेशन कन्फर्म कर लें। वहीं भारतीय रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अब आप 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं।

(image credit: maha kumbh.in)

महाकुंभ में हिस्सा लेने से पहले वहां जाने और ठहरने समेत सभी जानकारी पहले से जुटा लें ताकि वहां पहुंचकर किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

(image credit: Meta AI)

प्रयागराज आने से पहले आप एक सटीक प्लान जरूर बना लें ताकि रहने की खाने की और घूमने में कोई परेशानी ना हो।

(image credit: Meta AI)