Maha Shivratri 2025: इस महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से बढ़ेगी सुख-समृद्धि

(image credit: manishmaundekar instagram)

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के त्योहार का बहुत महत्व है। यह त्योहार इस बार 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मनाया जाएगा।

(image credit: granthpediaa instagram)

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस मौके पर लोग मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करते हैं।

(image credit: dharmicsafar instagram)

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।

(image credit: the_aadiyogi instagram)

मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

(image credit: shivgouri24 instagram)

शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लंबे समय से चली रही परेशानी समाप्त होती है।

(image credit: maha_kaal_ki_duniya instagram)

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है।

(image credit: jai_.mahadev instagram)

शिवलिंग पर गाय के शुद्ध देसी घी चढ़ाने से शारीरिक तकलीफों से मुक्ति मिलती है।

(image credit: jasrota_wali_mata instagram)

शिवलिंग पर शमी के पत्ते को चढ़ाने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते है।

(image credit: sanatan_satsang instagram)

शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

(image credit: bhole_ki_bitiyaa instagram)