Mahakumbh 2025: महाकुंभ के बाद श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा चित्रकूट, भीड़ के चलते होटलों और धर्मशालाओं में बुकिंग बंद

(image credit: mahakumbh_2025 X)

प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने के बाद से चित्रकूट अब अयोध्या और वाराणसी जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के साथ तेजी से उभर रहा है। 

(image credit: mahakumbh_2025 X)

क्योंकि प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान यहां श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।

(image credit: photo.berry instagram)

जहां चित्रकूट के मंदाकिनी नदी में प्रतिदिन लगभग चार लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान करते नजर आ रहे हैं।  

(image credit: chitrakoot_wale instagram)

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित चित्रकूट का भगवान राम से जुड़ा है। जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है।

(image credit: chitrakoot_wale instagram)

वहीं, महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालु या तो पहले मंदाकिनी में स्नान कर रहे हैं या कुंभ से लौटने के बाद यह पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। 

(image credit: create_anithing instagram)

श्रद्धालु स्नान के बाद भरत मिलाप मंदिर, हनुमान धारा मंदिर, जानकी कुंड, गुप्त गोदावरी और कामदगिरि पहाड़ी आदि पवित्र स्थलों की भी यात्रा कर रहे हैं। 

(image credit: chitrakoot_wale instagram)

चित्रकूट में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते होटलों और धर्मशालाओं की बुकिंग पूरी तरह से फुल हो चुकी है। 

(image credit: photo.berry instagram)