Mahakumbh 2025: महाकुंभ नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं, दो साल बाद फिर मिलेगा कुंभ स्नान का मौका

(image credit: mahakumbh_2025 X Handle)

प्रयागराज महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।

(image credit: mahakumbh_2025 X Handle)

13 जनवरी 2025 से शुरू हुए महाकुंभ 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के दिन संपन्न हो जाएगा। 

(image credit: mahakumbh_2025 X Handle)

ऐसे में अगर आप किसी कारणवश महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं, तो आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है।

(image credit: mahakumbh_2025 X Handle)

आपको अगले दो साल में फिर कुंभ नहाने का मौका मिलने वाला है। क्योंकि अब अगला कुंभ 2027 में हरिद्वार में आयोजित होगा।

(image credit: mahakumbh_2025 X Handle)

बता दें, महाकुंभ 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है, जबकि सामान्य कुंभ हर 6 साल में हरिद्वार और नासिक में होता है।

(image credit: mahakumbh_2025 X Handle)

महाकुंभ में स्नान को धार्मिक रूप से बहुत ही पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इससे पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है।

(image credit: mahakumbh_2025 X Handle)

भक्तजन कुंभ में पवित्र स्नान यानी डुबकी लगाने के अलावा पूजा-पाठ और कड़ी तपस्या भी करते हैं।

(image credit: mahakumbh_2025 X Handle)