Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में रिकॉर्डों की बौछार, 50 करोड़ के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या 

(image credit: mahakumbh_2025 X)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अब अपने अंतिम दौर में है। पिछले एक महीने से जारी महाकुंभ अब कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

144 साल बाद हो रहे इस महाकुंभ ने यूपी की झोली में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड हासिल कर लिया हैं। इस महाकुंभ ने यूपी को मालामाल कर दिया है।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

13 जनवरी से शुरू प्रयागराज महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा। वहीं कल्पवासियों का माघी पूर्णिमा (12 जनवरी) स्नान के साथ एक माह का कल्पवास का संकल्प पूरा हो गया है और वे अपने घरों को लौटने लगे हैं।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

लेकिन अभी भी महाकुंभ स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर होगा। इसके बाद महाकुंभ खत्म हो जाएगा।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

प्रयागराज का महाकुंभ सिर्फ आस्था रखने वालों का महासमागम नहीं है जो कई किलोमीटर पैदल पहुंचकर संगम पर स्नान करते हैं। बल्कि महाकुंभ देश और दुनिया के धनी लोगों को भी अपनी ओर खींच रहा है।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

संगम नगरी के सिर्फ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ही खचाखच नहीं भरे हैं, बल्कि एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट और चार्टर्ड के लिए भी मशक्कत करना पड़ रहा है। इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

14 फरवरी को महाकुंभ आने वाले की संख्या 50 करोड़ को पार कर चुकी है। ऐसे में चाहे अपनी गाड़ियों से, ट्रेनों से या फिर फ्लाइट से आने वालों की भीड़ हो सबने एक रिकॉर्ड बना दिया है। 

(image credit: mahakumbh_2025 X)