Mahashivratri Puja: प्रयागराज के बाद अब काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे लाखों भक्त

(image credit: shrikashivishwanath instagram)

प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र संगम पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु काशी का रुख कर रहे हैं। 

(image credit: shrikashivishwanath instagram)

इसी वजह से प्रयागराज के बाद अब काशी में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने मिल रही है।

(image credit: shrikashivishwanath instagram)

हर दिन लाखों की संख्या में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्त बनारस पहुंच रहे हैं।

(image credit: shrikashivishwanath instagram)

भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने विश्वनाथ मंदिर से भदौरिया चौराहे तक कड़े इंतजाम किए हैं।

(image credit: shrikashivishwanath instagram)

महाशिवरात्रि में भीड़ बढ़ने की आशंका के चलते चौराहों, गंगा घाटों और प्रमुख मंदिरों पर पुलिस तैनात की गई है। 

(image credit: shrikashivishwanath instagram)

भीड़ प्रबंधन के तहत प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं को चिन्हित कर अलग-अलग किया गया है, जिससे लोगों की आवाजाही सुगम हो सके।

(image credit: shrikashivishwanath instagram)

ड्रोन से भी निगरानी के अलावा घाटों पर भी पुलिस बल के अलावा NDRF और जल पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है।

(image credit: shrikashivishwanath instagram)