हटा शहर में संचालित ऑटो वाहनों पर हटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन सवारी ऑटो जब्त

मध्यप्रदेश के खरगौन में हुए बस हादसे के बाद इन दिनों समूचे जिलों में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है

पुलिस लगातार सघन वाहन चैकिंग करके उनके दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है

इसी क्रम में आज हटा थाना टी आई मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने हटा शहर में सन्चालित कई सवारी ऑटो चालकों से वाहन सम्बंधित दस्तावेजों की जांच की

नियमविरुद्ध सन्चालित पाए गए करीब 6 सवारी ऑटो पुलिस ने जब्त कर हटा थाना में रखे गए हैं

बता दें कि मंगलवार को खरगोन जिले के दसंगा के पास सूखी नदी में एक सवारी बस गिर गई थी

इस हादसे में देर रात तक घायल हुए 25 यात्रियों ने दम तोड़ दिया था, वही अभी भी 40 से अधिक लोगों का उपचार जारी हैं

हादसे में ड्राइवर ने खुलासा किया की हादसे से ठीक पहले बस का कमानी-पट्टा टूट गया था जिस वजह से बस असंतुलित हो गई और सीधे नदी में जा गिरी

इस दुर्घटना को 48 घंटे ही बीते थे की अलग-अलग जिलों में दो और बसे हादसे का शिकार हो गई

यहां एक कंटेनर से टकराकर तेज रफ़्तार बाराती बस खेत में उतर गई। इस हादसे में 18 से अधिक बारातियों को मामूली चोटें आई हैं

इन्ही सब हादसों को देखते हुए अब समूचे जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है और लगातार सघन वाहन चैकिंग करके उनके दस्तावेजों की जांच कर