हिंदू धर्म के किसी भी पर्व या त्योहार पर घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थल पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है।

गणेश चतुर्थी खत्म होने के बाद इन रंगों को झाड़ू से ना उठाएं। 

एक कपड़े से रंगोली इकट्ठी करके किसी पॉलोथीन में डाल लें। बाद में उसे किसी नदी में बहा दें।

इस गणेशोत्सव रंगोली के इस डिजाइन को बनाकर गणपति बप्पा का स्वागत करें।

रंगोली बनाने के लिए आप रंग और गोल छन्नी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आप चाहे तो फूल, पत्तियों, चावल, हल्दी व मसालों से भी रंगोली बनाकर मंदिर की सजावट कर सकते है।

UAE करेगा मेजबानी

इस डिजाइन के चारों तरफ फूल बनाकर बीच में रंगोली से गणेश जी की तस्वीर बनाकर आप बप्पा का स्वागत कर सकते है।

रंगों से बनी रंगोली ऐसी जगह बनाएं जहां हवा न आती हो, क्योंकि रंग हल्के होते है और हवा से रंगोली खराब हो सकती है।

गणेश चतुर्थी के दिन बाप्पा के स्वागत से पहले गणपति स्पेशन रंगोली जरूर बनाएं।

रंगोली बनाने के बाद डैकोरेशन के तौर पर उन्हें दियों से सजाएं।