Red Section Separator

Make these promises on Valentine's Day

1. अगर आप काम के स्ट्रेस में अपने पार्टनर पर गुस्सा करते हैं तो आज से इस आदत पर नियंत्रण बनाना सीखें।

2. गुस्से में आप अपने पार्टनर की बातों को समझ नहीं पाते हैं, तो आज से बातें पर ध्यान देने की कोशिश करें।

3. महीने में कम से कम एक दिन अपने पार्टनर के साथ बाहर जाएं और अच्छी यादें बनाएं।

4. अपने पार्टनर के साथ काम में मदद करें जिससे उसे भी अच्छा लगेगा।

5. उसे ये अहसास कराएं कि वो खास हैं।

6. अगर आपका पार्टनर दुखी हैं तो उसे समय दें और उसके साथ रहने की कोशिश करें।

7. अगर कोई गलती हो जाएं तो उसे सुनकर समझने की कोशिश करें।

8. लोगों के सामने अपने पार्टनर पर कभी गुस्सा न करें।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT