Red Section Separator

आम की रानी 'नूरजहां' आम

आम को फलों का राजा कहा जाता है, लेकिन आज हम आपको इस फल की रानी यानी नूरजहां आम से मिलवाते है। 

अलीराजपुर का प्रसिद्ध नूरजहाँ आम अपने आकार और वज़न की वजह से अपनी अलग ही पहचान रखता है। 

अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा गाँव के शिवराज सिंह जाधव के बगीचे में पाया जाने वाला नूरजहाँ आम अपने आप में बेहद खास है। 

 ये अपने स्वाद में बेजोड़ तो है ही लेकिन इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशेषता इसका आकर और वजन है।

सामान्य आकर और वजन का दिखने वाला यह आम सामान्यतः एक पपीते से भी बड़ा और ज्यादा वजन का होता है। 

बगीचे के मालिक शिवराज सिंह जाधव बताते है कि इस प्रजाति के एक आम का वजन 3 किलो से ले कर 5 किलो तक होता है।

प्रदेश में सिर्फ शिवराज सिंह जाधव के बगीचे में पाये जाने वाले इस आम के नाम का किस्सा भी दिलचस्प है।

शिवराज सिंह के अनुसार पचास साल पहले उनके पिता ने अभिनेत्री नूरजहाँ के नाम पर इसका नामकरण किया था।

आम का सीजन आते ही इसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी और आम के शौकीन कट्ठीवाड़ा पहुँचते हैं। 

जाधव परिवार की करीब तीन पीढ़ियों के लिए नूरजहाँ आम उनकी आय का एक बड़ा ज़रिया भी रहा है।