Medha Shankr Photo: मेधा शंकर ने कराया हॉट फोटोशूट, एक्ट्रेस के बोल्ड अवतार ने फैंस को बनाया दीवाना
(image credit: medhashankr instagram)
एक्ट्रेस मेधा शंकर ने हाल ही में अपने हॉट और ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
(image credit: medhashankr instagram)
इन तस्वीरों में मेधा का बोल्ड अवतार देखकर फैंस हैरान हो गए हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
(image credit: medhashankr instagram)
मेधा शंकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह ट्रांसपेरेंट फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है।
(image credit: medhashankr instagram)
उनके ड्रेस पर गुलाबी और हरे रंग के फूलों की शानदार कढ़ाई की गई है। जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रही है।
(image credit: medhashankr instagram)
मेधा ने मेकअप बेहद नैचुरल रखा है। जिसमें न्यूड लिप्स और सटल आई मेकअप का इस्तेमाल किया है।
(image credit: medhashankr instagram)
मेधा ने बालों को खुले और लहराते हुए स्टाइल किया गया है, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।
(image credit: medhashankr instagram)
मेधा शंकर का यह ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
(image credit: medhashankr instagram)