Image Credit: Chhattisgarh Tourism

छत्तीसगढ़ में एक ऐसी जगह है जो गोवा से कम नहीं है, इसे "मिनी गोवा" कहते हैं।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

यहाँ आपको कम बजट में गोवा जैसा Beach देखने को मिलेगा।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

इस जगह का नाम है गंगरेल डैम, जो रायपुर से लगभग 80 किमी और धमतरी जिला मुख्यालय से 17 किमी की दूरी पर स्थित है।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

धमतरी का गंगरेल बांध और उसपर बने बीच को देखकर गोवा वाली फीलिंग आएगी।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

यहाँ करीब 1 किलोमीटर के दायरे में आर्टिफिशियल बीच तैयार किया गया है, जो समुद्री किनारे जैसी लगती है।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां क्रूज़, मोटर बाइक, नावों की सुविधा उपलब्ध है।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

यहाँ ज़िपलाइनिंग, कमांडो नेट, रोप लाइनिंग, वॉटर सायकल, कयाक, पैरासेलिंग, ऑकटेन, पी.डब्ल्यू.सी.बाईक, पैडल बोटिंग से लेकर स्पीड बोट तक की सुविधा है।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

यहां रुकने के लिए बरदिहा लेकव्यू रिसोर्ट है, जो खूबसूरत वुडन कॉटेज बनाए गए हैं। यहां ठहरने के साथ ही खाने-पीने तक की सारी सुविधा है।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

इस रिसोर्ट से बाहर का व्यू बहुत ही सुंदर दिखता है। बालकनी से दूर-दूर तक समुद्र जैसा नजारा देखने को मिलता है।

Image Credit: Chhattisgarh Tourism

गंगरेल बांध के पास माता अंगारमोती का ऐतिहासिक मंदिर भी है। माना जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की सारी मन्नत पूरी होती है। 

सवाल आपका है