Image: @diamond_girl30

Model Khushboo Ahirwar Suspicious Death

Image: @diamond_girl30

भोपाल में एक मॉडलिंग करने वाली युवती खुशबू अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 

Image: @diamond_girl30

खुश्बू सागर के मंडी बामौरा की रहने वाली थीं और भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थीं। 

Image: @diamond_girl30

परिजनों का आरोप है कि युवती को कासिम नाम के युवक ने राहुल बनाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में जब उसकी असलियत सामने आई तो उसने खुश्बू को धमकाना शुरू कर दिया।

Image: @diamond_girl30

परिजनों के अनुसार कासिम उसे उज्जैन भी ले गया था और वहीं से लौटते समय खुश्बू की तबीयत बिगड़ गई। 

Image: @diamond_girl30

उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन कासिम पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Image: @diamond_girl30

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी मर्चुरी पहुंचे और कासिम को हिरासत में ले लिया गया है। 

Image: @diamond_girl30

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का दावा किया है।

Image: @diamond_girl30

एसीपी आदित्य सिंह ने बताया कि खुश्बू की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही किया जाएगा।

Image: @diamond_girl30

 परिजन सदमे में हैं और उनके लिए यह घटना बेहद दर्दनाक है, क्योंकि वे अपनी बेटी के मॉडलिंग करियर को लेकर बड़ी उम्मीदें लगाए हुए थे।

सवाल आपका है