(image credit: aslimonalisa instagram)
मोनालिसा ने होली के रंग में रंगी अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
व्हाइट आउटफिट में रंगों से सराबोर उनका होली लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
(image credit: aslimonalisa instagram)
उनकी खिलखिलाती मुस्कान और गालों पर गुलाल ने तस्वीरों को और खास बना दिया।
(image credit: aslimonalisa instagram)
मोनालिसा ने मस्ती भरे अंदाज में होली सेलिब्रेट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
(image credit: aslimonalisa instagram)
फैंस ने उनकी होली फोटोज पर जमकर प्यार लुटाया और उनकी खूबसूरती की तारीफ की।
(image credit: aslimonalisa instagram)
इन तस्वीरों में वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ 'हैप्पी होली' का प्यारा सा कैप्शन दिया।
(image credit: aslimonalisa instagram)
मोनालिसा ने पोस्ट के जरिए सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
(image credit: aslimonalisa instagram)