(Image Credit: freepik) 

दुनिया में हजारों किस्म के फूल हैं, लेकिन कुछ फूल ऐसे हैं जो अपनी खूबसूरती, सुगंध और खास पहचान की वजह से पूरी दुनिया का दिल जीत लेते हैं।

(Image Credit: freepik) 

आइए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत फूल, जिन्हें देखकर कोई भी प्रकृति का दीवाना बन जाए

(Image Credit: freepik) 

1. गुलाब –  फूलों की रानी, प्रेम और खूबसूरती का प्रतीक

(Image Credit: freepik) 

2. ऑर्किड –  अनोखी बनावट और शाही आकर्षण वाला फूल

(Image Credit: freepik) 

3. ट्यूलिप   सादगी, कोमलता और  रंगों की सुंदर मिसाल

(Image Credit: freepik) 

4. चेरी ब्लॉसम – अल्पकालिक लेकिन बेहद मनमोहक सौंदर्य

(Image Credit: freepik) 

5. कमल – कीचड़ में  खिलती पवित्रता और  शांति का प्रतीक