Red Section Separator

How To Celebrate Basant Panchami

बसंत पंचमी हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। इसे 'श्रीपंचमी' भी कहते हैं।

यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है।

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार माघ महीने के पांचवें दिन (पंचमी) पर हर साल मनाया जाता है।

बसंत पंचमी, ज्ञान, संगीत और कला की देवी, 'सरस्वती' की पूजा का त्यौहार है।

बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्मदिवस होता है।

इस त्यौहार में बच्चों को हिंदू रीति के अनुसार उनका पहला शब्द लिखना सिखाया जाता है।

बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।

इस दिन पीले वस्त्र धारण करने का रिवाज़ है।

इस दिन से शरद ऋतु की विदाई के साथ पेड़-पौधों और प्राणियों में नवजीवन का संचार होता है।