Nakul Nath In Mahakumbh 2025: छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

(image credit: nakul_kamal_nath instagram)

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं द्वारा महाकुंभ के पवित्र नदी में डुबकी नहीं लगाने को लेकर सवाल उठाए थे।

(image credit: nakul_kamal_nath instagram)

इन सवालों के बीच पूर्व सांसद नकुलनाथ ने पवित्र संगम में डुबकी लगाकर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किए हैं।

(image credit: nakul_kamal_nath instagram)

इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अलौकिक और दिव्य महाकुंभ में शामिल होने की बात कही है।

(image credit: nakul_kamal_nath instagram)

नकुलनाथ ने कहा कि त्रिवेणी संगम में सनातन की धारा में पावन डुबकी लगाकर अध्यात्म और आस्था के संगम का अनुभव कर अभिभूत हूं।

(image credit: nakul_kamal_nath instagram)

महाकुंभ भारत की संस्कृति का केंद्र है, जहां एकता का महासंगम, श्रद्धा की लहरें और भक्ति की गूंज सम्पूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त हो रही है।

(image credit: nakul_kamal_nath instagram)

उन्होंने कहा कि, मेरी प्रार्थना है कि महाकुंभ के प्रभाव से समस्त विश्व का कल्याण हो, भारत देश विश्व में नए आयाम स्थापित करे।

(image credit: nakul_kamal_nath instagram)

उन्होंने यह भी कहा है कि उनके द्वारा छिंदवाड़ा के लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई है।

(image credit: nakul_kamal_nath instagram)