भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक आए दिन अपनी बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के चलते सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूट लेती हैं।
Photo Credit: @nehamalik335
नेहा मलिक ने हालही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो मोनोकिनी में नजर आ रहीं।
Photo Credit: @nehamalik335
बता दें कि, नेहा इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही है। समंदर किनारे अपनी हॉटनेस से आग लगाते एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर की है।
Photo Credit: @nehamalik335
अपने बीच लुक को पूरा करने के लिए नेहा ने खुले बाल, चश्मा, पिंक लिपस्टिक और ग्लॉसी मेकअप के साथ पूरा किया है।
Photo Credit: @nehamalik335
बीच साइड के काफी सारी तस्वीरें नेहा ने अलग अलग अंदाज में शेयर की है। सभी में वो एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं।
Photo Credit: @nehamalik335
तस्वारों को शेयर करने के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा, बीचवियर के बिना गोवा 👙 ? यह समुद्र के बिना धूप की तरह है 🌊 संभव नहीं…😜✨🩷
Photo Credit: @nehamalik335
दूसरे फोटोज में नेहा ने लिखा कि,लहरों के साथ फ़्लर्ट करना और पल का मज़ा लेना... 🌊 ❤️🔥 बीच पर धमाकेदार स्पैम के लिए खेद नहीं है… ❤️🔥 आपका फ़ीड अभी भाग्यशाली रहा 💋😜