ऐसा रहा 'नेताजी' का राजनीतिक सफर

पहली बार साल 1967 में मुलायम सिंह यादव विधायक बने

साल 1969 के चुनाव में उन्हें विधानसभा चुनाव में हार मिली

साल 1974 में फिर से मुलायम सिंह यादव विधायक बने

साल 1977 में पहली बार उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री बने, फिर साल 1980 में लोक दल के अध्यक्ष बने

साल 1982 से 1985 तक वो विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे

साल 1990 में जनता दल (समाजवादी) में शामिल हुए, साल 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की

साल 1993 में दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, 1996 में पहली बार मैनपुरी से लोकसभा सांसद बने

साल 1999 में वो संयुक्त मोर्चा गठबंधन सरकार के भारत के रक्षा मंत्री बने

साल 1999 में संभल, कन्नौज लोकसभा सीटों से सांसद बने, साल 2003 में तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने

साल 2004 सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया, साल 2004 में भी मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीते

2014 में आज़मगढ़, मैनपुरी से चुनाव जीते, साल 2019 में वो फिर सांसद बने. ये सातवां मौका था, जब वो सांसद बने

मुलायम सिंह यादव 8 बार विधानसभा-विधानपरिषद के सदस्य रहे हैं, तो 7 बार लोकसभा के सदस्य