Tilted Brush Stroke

आज का दिन ऐतिहासिक है। भारत सरकार ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नए संसद भवन में प्रवेश किया है।

Tilted Brush Stroke

नए संसद में प्रवेश के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष तौर पर संसद का स्पेशल सेशन भी बुलवाया है।

Tilted Brush Stroke

आज नए संसद में कार्रवाही शुरू हुई और पहले बिल के तौर पर पटल पर महिला आरक्षण बिल को रखा गया।

Tilted Brush Stroke

पुराने संसद भवन को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने 'काउसिंल हाउस' के रूप में डिजाइन किया था। इसे बनाने में छह साल लगे थे।

Tilted Brush Stroke

पुराने भवन का निर्माण लागत  83 लाख रुपये था, वहीं आज नए भवन को बनाने में करीब 862 करोड़ रुपये खर्च आया है।

Tilted Brush Stroke

पूर्व के संसद भवन का आकार गोल था, जबकि नए भवन का आकर त्रिकोणीय है। यहाँ तीनो सदन की व्यवस्था है। यदपि को दोनों परिसर एक ही है।

Tilted Brush Stroke

पुराना भवन 100 साल पुराना है। इसकी लोकसभा की क्षमता 552 थी जबकि नए भवन की बैठक क्षमता 888 लोगों की है, जो कि कही ज्यादा है।  

Tilted Brush Stroke

इसी तरह उच्च सदन यानी राजयसभा में पुराने भवन की क्षमता 250 ही थी जबकि नए भवन के भीतर 250 सांसद आसानी से बैठ सकते है।

Tilted Brush Stroke

इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण क्षेत्र 64,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। मौजूदा संसद भवन से नई संसद का क्षेत्रफल 17,000 वर्ग मीटर अधिक है।

Tilted Brush Stroke

नए भवन में सांसदों के बैठने के लिए बड़ा हॉल, एक लाइब्रेरी, समितियों के लिए कई कमरे, भोजन कक्ष और बहुत सारी पार्किंग की जगह भी है।