NZ vs IND Dream11 Prediction: धुरंधर बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाए कप्तान, अपनी ड्रीम टीम में 2 बॉलर समेत 4 ऑलराउंडर करें शामिल

(image credit: indiancricketteam instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला कल 02 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। जो भारतीय समयानुसार दोपहर 02.30 बजे से शुरू होगा।

(image credit: indiancricketteam instagram)

इस मुकाबले के लिए आप शुभमन गिल को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं। क्योंकि टीम इंडिया का ये यंग बैटर जबरदस्त फॉर्म में है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक एकदिवसीय फॉर्मेट में 52 मैचों में 62.13 की औसत से 2734 रन बना चुके हैं। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

इतना ही नहीं, शुभमन गिल ने  ODI में न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाया है और अब तक 84.28 की औसत से 590 रन बनाए हैं। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

गिल के मौजूदा फॉर्म और आंकड़ें को देखते हुए उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा निर्णय होगा। उपकप्तान के रूप में विराट कोहली या माइकल ब्रेसवेल को ले सकते हैं।

(image credit: indiancricketteam instagram)

दुबई के इस मैदान में अब तक 60 ODI मैच खेले गए हैं जिसमें से 36 रन चेज करने वाली टीमों ने जीते है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 219 रन रहा है। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

वहीं, दुबई के इस मैदान में सर्वाधिक ODI स्कोर 355/5 है जो कि इंग्लैंड ने साल 2015 में पाकिस्तान के विरूद्ध बनाया था।

(image credit: indiancricketteam instagram)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 118 ODI मैच खेले गए। जिसमें भारत -60, न्यूजीलैंड -50, बेनतीजा -07, टाई -01 रहा।

(image credit: mikebracewell instagram)

IND vs NZ Dream11 टीम:  बल्लेबाज -शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रचिन रविंद्र ऑलराउंडर - माइकल ब्रेसवेल (उपकप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, ग्लेन फिलिप्स विकेट कीपर - टॉम लैथम, गेंदबाज - कुलदीप यादव, विलियम ओ'रूर्के।

(image credit: indiancricketteam instagram)

भारत के संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

(image credit: indiancricketteam instagram)

न्यूजीलैंड के संभावित प्लेइंग XI: विल यंग, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम(विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, विलियम ओ'रूर्के, मैट हेनरी, काइल जेमीसन।

(image credit: mikebracewell instagram)