Red Section Separator

Basant Panchami Amrit Snan

Photo Credit: IBC24

महाकुंभ की तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार तड़के से शुरू हो गया, जिसमें देश दुनिया से लाखों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं।

(image credit: IBC24)

बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है।

(Image Credit: IBC24)

अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे तक 62 लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगा ली है। लोग संगम की भीड़ से बचने के लिए दारागंज और दशाश्वमेध घाट पर भी स्नान कर रहे हैं।

(Image Credit: IBC24)

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर प्रमुख सचिव और डीजीपी के साथ मिलकर तड़के साढ़े तीन बजे से ही महाकुंभ में स्नान संबंधी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।

(Image Credit: IBC24)

क्रम में सबसे पहले संन्यासी अखाड़ों में महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के साधु संतों और पीठाधीश्वर ने संगम घाट पर पहुंचकर स्नान किया। इसके बाद, निरंजनी और आनंद अखाड़ा और जूना एवं आवाहन अखाड़ा के साधु संतों ने अमृत स्नान किया।

(Image Credit: IBC24)

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह आठ बजे तक 62 लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई, जबकि 13 जनवरी से अब तक करीब 35 करोड़ लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं।

(Image Credit: IBC24)

महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर मेला प्रशासन और पुलिस को ‘‘शून्य त्रुटि’’ के साथ सकुशल स्नान संपन्न कराने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

(Image Credit: IBC24)

 सरकार ने बसंत पंचमी पर ‘ऑपरेशन इलेवन’ से भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई है। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को एकल मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी। 

(Image Credit: IBC24)