Red Section Separator

Types Of Cancers

लीवर कैंसर – लीवर कैंसर से बचने के लिए अधिक शराब पीने से बचें और हेपेटाइटिस बी का टीका लगाएं।

स्त्री रोग संबंधी कैंसर – पांच मुख्य प्रकार के कैंसर एक महिला के प्रजनन अंगो को प्रभावित करता हैं। गर्भाशय ग्रीवा, डिम्बगंथी, गर्भाशय, योनी और वुल्वर।

मेसोथेलियोमा – ये कैंसर आपके आंतरिक अंगों को घेरने वाले ऊतकों में पाया जाता है।

मायलोमा – ये प्लाज्मा कोशिकाओं का एक कैंसर है। इससे अस्थि मज्जा में ट्यूमर बन जाता हैं।

स्तन कैंसर – महिलाओं में होने वाले कैंसर में से एक स्तन कैंसर जिसका सही समय पर इलाज बेहद जरुरी है।

सर्वाइकल कैंसर – ये गर्भाशय में होने वाला गंभीर कैंसर हैं जिसका सही समय पर इलाज न होने से जान भी जा सकती है।

सिर और गर्दन का कैंसर – इसमें वो कैंसर शामिल है जो कि सिर और गर्दन के बीच के स्थानों पर होता है।