बॉलीवुड और साउथ अभिनेत्री सिमरन  बग्गा आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट  कर रही है। 4 अप्रैल 1976 को जन्मीं सिमरनपंजाबी परिवेश में बड़ी हुई है।

 सावन कुमार टाक की मूवी सनम हरजाई से उनका हिंदी मूवीज में डेब्यू हुआ था। जिसके उपरांत, अमिताभ बच्चन कारपोरेशन की मूवी तेरे मेरे सपने में भी वह दिखाई दी थी। 

उन्हें तमिल और तेलुगु मूवीज में ख़ास सफलता  हासिल की। सिमरन ने पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1986 में आई मूवी 'एक चादर मैली सी' में काम किया।

1995 में उनकी पहली हिंदी मूवीज 'सनम हरजाई' रिलीज हुई। हालांकि ये फिल्म अधिक नहीं चली। 

वर्ष 1998 से 2004 के मध्य सिमरन साउथ की सुपरस्टार साबित हुई।  ग्लैमरस किरदारों से फिल्मी करियर शुरु करने वाली सिमरन ने स्टैबलिश होने के उपरांत कई ऑफ बीट और सीरियस रोल भी अदा कर चुकी है

सिमरन अपनी पर्सनल लाइव को लेकर खूब चर्चाओं में बनी रहीं। सिमरन का नाम साउथ के सुपरस्टार कमल हसन के साथ भी जोड़ा जा चुका है।

साल 2002 में कमल हासन और सिमरन की नजदीकियों की खबरों ने तेजी पकड़ ली थी। 2002 में आई तमिल मूवी 'पंचतंत्रम' में काम कर चुकीं सिमरन खुद से 22 साल बड़े कमल हासन को दिल दे बैठीं थीं।

सिमरन ने 2 दिसंबर 2003 को अपने बचपन के फ्रेंड दीपक बग्गा के साथ विवाह कर सभी अटकलों पर ब्रेक लगा दिया था। तमिल और तेलुगु फिल्मों की स्टार अभिनेत्री रहीं सिमरन का असली नाम ऋषिबाला नवल है।