हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित है।

सप्ताह का पहला दिन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है। सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

आज हम आपको बताएंगे कि सोमवार के दिन शिवजी की पूजा कैसे करनी चाहिए।

सोमवार को भगवान शिव की पूजा सामग्री में बेलपत्र, काले तिल, धतूरा, गंगाजल, कच्चा दूध और मिठाई शामिल करें।

सुबह प्रात:काल उठ कर स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करें।

घर के मंदिर में दीप जलाएं। शिवलिंग पर दूध और गंगा जल चढ़ाएं।

भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, काले तिल और पुष्प अर्पित करें।