Red Section Separator

राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु का जय विलास पैलेस दौरा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नें लंच किया है। बिना लहसन-प्याज वाले 19 व्यंजन उनके लिए तैयार किए थे।

महल के बावर्चियों ने उनके लिए स्पेशल खाना तैयार किया था। इसमें नेपाली साग से लेकर दालमा, संतुला, जीरा मूंग दाल छिलका, पनीर मखाना, भुट्टा कीस और आदि व्यंजन थे।

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रपति को व्यंजनों के बारे में बता रहे थे। राष्ट्रपति के लंच की तस्वीरें सामने आई हैं।

सिंधिया दो दिन पहले ग्वालियर और भोपाल में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक्टिव थे।

राष्ट्रपति के साथ डाइनिंग टेबल राज्यपाल मंगु भाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान और कई मंत्री मौजूद थे। साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी और बेटे भी साथ में थे।

उनके दौरे को लेकर जय विलास पैलेस में भव्य तैयारी की गई थी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम की आगवानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया कर रही थीं।

महल में प्रवेश करने के बाद उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया था।

साथ ही राष्ट्रपति ने सिंधिया परिवार के म्यूजियम का भी दौरा किया है।