अगर आप सर्दी में कम बजट में घूमने की जगहें ढूंढ रहे हैं, तो ये 8 डेस्टिनेशन आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

बर्फ से ढके पहाड़, खूबसूरत वादियां और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए यहां जा सकते हैं।

मनाली

योग, गंगा आरती और रिवर राफ्टिंग का बेहतरीन संगम आपको यहां देखने को मिलेगा।

ऋषिकेश

शांत पहाड़ों में बसा छोटा टाउन, कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

मैक्लॉडगंज

सर्दियों में गोवा का मौसम सबसे सुहावना होता है। पार्टी, बीच और बजट स्टे सब कुछ आपको यहां मिल जाएगा।

गोवा

कोडाईकनाल (तमिलनाडु) को इस लिस्ट में नंबर 5 पर रखा गया है।​

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) को इस लिस्ट में नंबर 6 पर रखा गया है।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

जयपुर (राजस्थान) को इस लिस्ट में नंबर 7 पर रखा गया है।

गोकर्ण (कर्नाटक) को इस लिस्ट में नंबर 8 पर रखा गया है।