PM Modi kumbh Snan: सिर पर हिमाचली टोपी, हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
(image credit: Narendra Modi X)
महाकुंभ प्रयागराज के 24वें दिन पीएम मोदी ने बुधवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे।
(image credit: Narendra Modi X)
इस दौरान पीएम मोदी ने गेरुआ वस्त्र धारण किए थे और उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला थी। दोनों नेताओं ने संगम में स्नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
(image credit: Narendra Modi X)
स्नान के बाद पीएम मोदी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। उन्होंने सिर पर हिमाचली टोपी पहने हुए मंत्र उच्चारण करते नजर आए।
(image credit: Narendra Modi X)
स्नान के दौरान पीएम मोदी लगातार जाप करते हुए उनका यह आध्यात्मिक रूप श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना, जिससे महाकुंभ की पवित्रता और बढ़ गई।
(image credit: Narendra Modi X)
बता दें कि पीएम मोदी बुधवार सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, फिर हेलीकॉप्टर से नैनी स्थित डीपीएस मैदान गए और वहां से नाव के द्वारा महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे।
(image credit: Narendra Modi X)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ नाव से सैर की। प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को एकता और समरसता का महायज्ञ बताया है।
(image credit: Narendra Modi X)
इस बार का महाकुंभ बहुत ही खास है क्योंकि 144 साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है। इस महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
(image credit: Mahakumbh_2025 X)
महाकुंभ में संगम तट पर श्रद्धालुओं के जनसैलाब होने की वजह से पीएम मोदी हनुमान मंदिर और अक्षय वट के दर्शन करे बिना ही लौट गए। क्योंकि उनके कार्यक्रम की वजह से भीड़ और बढ़ जाती।
(image credit: Narendra Modi X)