नोटबंदी- पीएम मोदी ने आठ नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया। यह फैसला कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए लिया गया था। 

जीएसटी- एक जुलाई 2017 को देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी को लागू किया। माल और सेवा कर अधिनियम 29 मार्च 2017 को संसद में पारित किया गया। 

तीन तलाक कानून लागू करना-  तीन तलाक विधेयक को एक अगस्त 2019 को संसद में पारित कराया गया।

सर्जिकल स्ट्राइक- भारत ने 29 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी लॉन्चपैड को नष्ट किया था।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करना-  अनुच्छेद 370 को खत्म करने के साथ ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा समाप्त कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया।

पीएम आवास योजना-  इसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के जररूरतमंदों को घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी दी जाती है। इसकी शुरुआत 25 जून,2015 को हुई थी।

उज्ज्वला योजना- इस योजना के तहत गरीब घर की महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान किए गए। योजना की शुरुआत एक मई 2016 को की गई थी।

किसान सम्मान निधि योजना- इस योजना को एक दिसंबर 2018 को लागू किया गया। किसानों को छह हजार रुपये हर साल दिया जाता है।

आयुष्मान भारत योजना- इस योजना के जरिए 10 लाख गरीब परिवारों का हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है। इसे साल 2018 में लागू किया गया था।

नेजल वैक्सीन मंजूरी- कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंज़ूरी दी ।