दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय पहलवान लगभग 35 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।

पहलवान कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया जा रहा था ।

पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी के साथ-साथ डब्ल्यूएफआई पद से हटाने की मांग कर रहे थे।

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ था। इसी बीच प्रदर्शनकारी पहलवानों ने संसद भवन की ओर मोर्चा निकाला।   

कई पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

धरने पर बैठे पहलवानों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत का ऐलान किया था। 

नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।             

पहलवानों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।