धार में चल रही 59 वीं पश्चिमी क्षेत्र अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही 27 मई से 31 मई तक इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स सहित हैंडबॉल वॉलीबॉल फुटबॉल वेटलिफ्टिंग सहित अन्य कई खेलों में पुलिसकर्मी अपना दमखम दिखा रहे हैं।

इंदौर और उज्जैन संभाग के 21 जिलों के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। कोरोना काल के बाद पुलिस विभाग का खेलकूद को लेकर या पहला आयोजन है।

प्रतियोगिता को लेकर पुलिस विभाग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। आज धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह धार के जेतपुरा स्थित साईं सेंटर पहुंचे।

जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगी खिलाड़ियों से चर्चा कर उनका होंसला बढ़ाया, साथ ही धार ओर इंदौर के बीच हैंडबॉल के फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

हैंडबॉल के फाइनल मैच में धार और इंदौर के बीच पहले हाफ तक खेल काफी कशमकश भरा रहा।

सेकंड हाफ में इंदौर के तीन लगातार बढ़त बनाई गई और 15:05 के अंतर से फाइनल मैच में विजय हासिल की।

इस मौके पर धार पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निश्चित ही पुलिसकर्मी काफी व्यस्त ड्यूटी निभाते हैं और लगातार काम करते रहने से कभी कभी तनाव में भी आ जाते है।

इस तरह के खेलकूद के आयोजन से कहीं ना कहीं पुलिस की व्यस्तता भरी नौकरी मैं कुछ आनंद के क्षण भी मिल जाते हैं। एसपी ने कहा कि मैं लगातार मैदान पर आकर खिलाड़ियों से मिल रहा हूं।

एसपी ने कहा कि जितने भी खिलाड़ी अन्य जिलों से आए हैं उनमें काफी उत्साह खुशी और खेल भावना से वे प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। मेरी कोशिश रहेगी कि पुलिसकर्मियों के लिए इस तरह के आयोजन होते रहे।

इस दौरान CSP देवेंद्र धुर्वे, SDOP शेरसिंह भूरिया, SDOP धीरज बब्बर, आर आई पुरुषोत्तम विश्नोई, TI कोतवाली दीपक सिंह चौहान, क्राइम ब्रांच ASI भेरूसिंह देवड़ा, सादलपुर थाना SI संजय पुरोहित सहित बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।