Red Section Separator

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य कार्यक्रम संपन्न

500 वर्षों बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल एकसाथ बैठे। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रभु श्रीराम की पहली झलक सामने आई। आज इस शुभ दिन पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंदिर और रामभक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। 

पूरी अयोध्या नगरी में सिर्फ राम धुन और जयकारों के अलावा और कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। 

प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभु श्रीराम को दंडवत प्रणाम किया।

आज इस शुभ अवसर पर देश विदेश की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई। 

भारत ही नहीं विदेशों में भी राम मंदिर का उत्साह देखा गया। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी किया गया। 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर ही नहीं पूरी अयोध्या नगरी को फूलों और लाइटों से सजाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोती कुर्ता पहने हाथों में छत्र लिए मंदिर के अंदर प्रवेश किया था।

रामलला का मंदिर बाहर से लेकर अंदर तक अलग-अलग रंगो के फूलों से सजा हैं।