Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने बताए क्रोध और चिंता से निजात पाने के उपाय, जानिए

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास उनके भक्त अपनी समस्याओं के निदान के लिए अक्सर पहुंचते रहते हैं।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

इसी बीच एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्रोध और चिंता से कैसे छुटकारा पाएं? 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

प्रेमानंद महाराज ने भक्त को इसका जवाब देते हुए कहा कि, हमारे पास इसके लिए एक औषधि है- नाम जप। 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, इस औषधि से अगर डिप्रेशन न दूर न हो तो हमें बता देना। 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

महाराज जी कहते हैं कि हमें विश्वास करना चाहिए कि भगवान के नाम में अपार सामर्थ्य है।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

महाराज कहते हैं कि नाम जप करें, पवित्र आचरण, पवित्र भोजन और पवित्र व्यवहार करें। तो सब ठीक हो जाएगा।  

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

उन्होंने कहा कि, तुम चाहे कुछ भी कर लो, बिना नाम जप के कुछ नहीं होने वाला है। मूल है भगवान का भजन। 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

महाराज कहते हैं कि जीवन तभी बदलेगा, जब आपमें भजन और तपस्या हो। इससे अपना और दूसरों का भी जीवन बदल सकते हो।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)