Red Section Separator

आईपीएल 2024 का आज 15वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच आरसीबी और एलएसजी के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में खेला जाएगा।

Red Section Separator

बात करें आरसीबी की तो अब तक विराट की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं। इनमे एक में जीत जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Red Section Separator

इसी तरह राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ ने आईपीएल 2024 में दो मुकाबलों में एक में जीत और एक में हार मिली हैं।

Red Section Separator

रॉयल चैलेंजर्स ने अपना पहला मैच चेन्नई के साथ खेला था जिसमें उन्हें धोनी की सेना से 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था

Red Section Separator

आरसीबी ने होली के दिन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज चार रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि केकेआर के विरुद्ध उन्हें फिर हार मिली थी।

Red Section Separator

इसी तरह एलएसजी ने अपना पहला मैच आरआर के साथ खेला था जिसमे उन्हें 20 रनो से हार का सामान करना पड़ा था।

Red Section Separator

एलएसजी की दूसरी भिड़ंत पंजाब के साथ हुई थी। आईपीएल का यह 11वां मैच लखनऊ में खेला गया था जिसे राहुल की सेना ने 21 रनों से जीत लिया था।

Red Section Separator

बात करें कल के मुकाबले की तो बुधवार को विशाखापट्टनम में केकेआर और डीसी की टक्कर देखने को मिलेगी, जो कि रोमांचक होगी।

Red Section Separator

जबकि कल का मैच आरआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था। इस मैच में मुंबई इंडियंस महज 125 रन ही बना पाई थी। यह मुकाबला मुंबई में ही खेला गया था।