Image: Twitter/social media 

Raja Raghuvanshi Murder Case

Image: Twitter/social media

मेघालय पुलिस ने बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 दिन की पुलिस कस्टडी में लिया है।

Image: Twitter/social media

मामले की जांच कर रही पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक स्येम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्या से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

Image: Twitter/social media

एसपी विवेक स्येम ने बताया कि इस हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि इंदौर निवासी राज कुशवाह है जिसकी सहयोगी और प्रेमिका सोनम भी इस साजिश में बराबर की भागीदार थी।

Image: Twitter/social media

दोनों ने मिलकर न केवल हत्या की योजना बनाई, बल्कि इसमें अपने तीन और दोस्तों को भी शामिल किया जिन्होंने दोस्ती के नाम पर हत्या में साथ दिया।

Image: Twitter/social media

एसपी के अनुसार यह पूरी तरह से व्यक्तिगत भावनाओं प्रेम संबंधों और पारिवारिक दबाव का नतीजा थी। सभी पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Image: Twitter/social media

पुलिस जांच में सामने आया है कि राज कुशवाह ने मई 2025 की शुरुआत में राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचनी शुरू की थी। 

Image: Twitter/social media

उस समय सोनम की शादी की तारीख 11 मई तय हो चुकी थी। इससे पहले, फरवरी 2025 में राज और सोनम ने दो वैकल्पिक योजनाएं बनाई थीं

Image: Twitter/social media

पहली योजना- सोनम को अचानक लापता दिखाकर यह साबित करना कि वह नदी में बह गई है।

Image: Twitter/social media

दूसरी योजना- किसी अन्य व्यक्ति की हत्या कर उसकी लाश को सोनम की स्कूटी पर रखकर आग लगा देना जिससे लगे कि सोनम मारी गई है।

Image: Twitter/social media

हालांकि दोनों योजनाएं विफल रहीं और पारिवारिक दबाव के चलते सोनम को 11 मई को राजा रघुवंशी से अरेंज मैरिज करनी पड़ी।

Image: Twitter/social media

यही वह बिंदु था जब राज और सोनम ने मिलकर राजा की हत्या करने का अंतिम फैसला किया। राज ने अपने तीन दोस्तों की मदद ली और हत्या को अंजाम दिया गया।

सवाल आपका है