Red Section Separator

बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा का जन्म 5 जून 1976 को विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में हुआ था. इनका असली नाम विजयलक्ष्मी है.

रम्भा ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम अमृता रख लिया था, लेकिन बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर रंभा रख लिया.

रम्भा की शुरूआती पढ़ाई विजयवाड़ा के एटकिंसन सीनियर सेकेंडरी हाईस्कूल से हुई थी।

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री रंभा आज भले ही फ़िल्मी दुनिया से दूर हो लेकिन, एक समय वो बॉलीवुड और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की जान थी.

रम्भा ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इन्होंने हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी भाषा की फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखाया.

अभिनेत्री ने वर्ष 1992 में आई तेलुगू फिल्म 'आ ओकाती अडकू' से अपने करियर की शुरुआत की. इन्होंने बॉलीवुड में फ़िल्म जल्लाद से डेब्यू किया.

रंभा ने 8 अप्रैल 2010 में बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से शादी कर ली थी.

बॉलीवुड की ये चार्म और खूबसूरत अभिनेत्री 44 वर्ष की हो चुकी है लेकिन आज भी इनकी खूबसूरती देखने लायक है.

रंभा के करियर की 5 सबसे अच्छी फिल्में जुड़वा, जंग, घरवाली बाहरवाली, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बेटी नम्बर वन.

रंभा का कार एक्सीडेंट हो गया था. वो अपने बच्चों को स्कूल से पिक करके लौट रही थीं, तभी चौराहे पर दूसरी कार ने उनकी गाड़ी को बुरी तरह टक्कर मार दी.

2011 में आई मल्यालम फिल्म 'फिल्मस्टार' रंभा के करियर की आखिरी फिल्म रही. छोटे पर्दे पर भी वो कई टीवी शो में बतौर जज नजर आईं.