Ranveer Allahabadia: 'इंडिया गॉट लेटेंट' शो में विवादित अश्लील टिप्पणी देने वाले रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ FIR दर्ज, विवाद के बाद मांगी माफी

(image credit: ranveerallahbadia instagram)

हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' शो में परिवार पर विवादित टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

(image credit: ranveerallahbadia instagram)

इसके अलावा कॉमेडियन समय रैना व अपूर्व मखीजा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है। उन पर 'इंडिया गॉट लेटेंट' में विवादित टिप्पणी का आरोप है। 

(image credit: ranveerallahbadia instagram)

अपने एक्स अकाउंट से रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह माफी मांगते दिखाई तो दे रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज ऐसा है, जैसे उन्हें कोई अपराधबोध नहीं है। 

(image credit: ranveerallahbadia instagram)

रणवीर वीडियो में कह रहे हैं, 'इंडिया गॉट लेटेंट' शो में मैंने जो कुछ भी कहा, वह नहीं कहना चाहिए था। आई एम सॉरी।

(image credit: Ranveer Allahbadia X)

वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैंने जो कुछ भी कहा, वह अनुचित था। मजाकिया नहीं था। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि, मैं इस बारे में कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। 

(image credit: ranveerallahbadia instagram)

रणवीर ने आगे कहा, 'इस पूरे अनुभव से यही सबक लिया है कि इस प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। 

(image credit: ranveerallahbadia instagram)

वीडियो से असंवेदनशील कंटेंट को हटाने को कहा गया है। मैं माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि इंसानियत के नाते आप मुझे माफ करेंगे'। 

(image credit: ranveerallahbadia instagram)

रणवीर के इस वीडियो पर यूजर्स का गुस्सा फूटा है। एक यूजर ने लिखा, आप अपनी इस टिप्पणी से अपना सम्मान पहले ही खो चुके हैं। अगर माता-पिता के लिए ऐसे शब्द निकल रहे हैं तो आप हार गए भाई। 

(image credit: ranveerallahbadia instagram)