Ranveer Allahbadia Net Worth: विवादों में फंसे Ranveer Allahbadia की कितनी है नेटवर्थ? मशहूर यूट्यूबर कहां से करते है मोटी कमाई? जानिए
(image credit: beerbiceps instagram)
मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों विवादों में छाए हुए हैं।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता के इंटिमेट होने पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने के बाद से हर कोई रणवीर और समय रैना को ट्रोल कर रहा है।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
वहीं इन दोनों रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के यूट्यूबर चैनल बंद करने की मांग कर रहे हैं।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
आइए जानते हैं इन दोनों के पास कुल कितनी संपत्ति है। तो वहीं दोनों यूट्यूब से कितनी कमाई करते हैं।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने यूट्यूबर चैनल की शुरूआत 22 साल की उम्र से किया था। जिसका नाम उन्होंने BeerBiceps रखा था।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
रणवीर अल्लाहबादिया के यदि यूट्यूब सब्सक्राइबर की बात करें तो उनके 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। तो वहीं इनकी कुल संपत्ति 60 करोड़ रूपए के करीब है।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
रणवीर अल्लाहबादिया की आय सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं है। उन्होंने टैलेंट मैनेजमेंट और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कंपनी मॉन्क एंटरटेनमेंट की सह-स्थापना की है।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
और उन्होंने लेवल माइंड बॉडी स्लीप जर्नल, राज और बीयरबाइसेप्स स्किलहाउस जैसे अन्य ब्रॉड लॉच किया है।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर अल्लाहबादिया की BeerBiceps सहित उनके Youtube चैनल, विज्ञापनों और अन्य चीजों से उनकी मासिक इनकम 35 लाख रूपए के करीब है।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)